BJP नेता की गुंडई- बाप बेटे को कार से खींचकर पीटा- महिला से भी अश्लील..

कार के साथ बाईक टकराने से गुस्साए BJP नेता ने गुंडई दिखाते हुए गाड़ी सवार बाप बेटे को बाहर खींचकर दोनों की जमकर पिटाई...;

Update: 2023-12-03 11:30 GMT
BJP नेता की गुंडई- बाप बेटे को कार से खींचकर पीटा- महिला से भी अश्लील..
  • whatsapp icon

हरिद्वार। कार के साथ बाईक टकराने से गुस्साए भाजपा नेता ने गुंडई दिखाते हुए गाड़ी सवार बाप बेटे को बाहर खींचकर दोनों की जमकर पिटाई की। इस दौरान कार के भीतर बैठी महिला के साथ भी अश्लील हरकतें करते हुए भाजपा नेता द्वारा उससे अभद्रता की गई। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मायापुर की रहने वाली महिला ने बताया है कि 30 नवंबर की रात वह अपने पति और बेटे के साथ गाड़ी में सवार होकर घर लौट रही थी। रानीपुर मोड़ के पास अचानक एक दो पहिया वाहन सवार उनकी गाड़ी से टकराकर नीचे गिर गया।

हालांकि बाइक सवार युवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन फिर भी पीछा करते हुए आरोपी युवक ने देवपुरा चौक के पास उनकी गाड़ी को घेर लिया और भीतर बैठे पति और उसके बेटे को गाड़ी से बाहर खींचकर विष्णु अरोड़ा और उसके साथियों ने दोनों की बुरी तरह से पिटाई की।

महिला का आरोप है कि घटना के समय सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे। हालात ऐसे हुए कि विष्णु अरोड़ा और उसके साथियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए शीशे तक तोड़ डालें।महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ अश्लील करते हुए उसके साथ अभद्रता भी की गई। छीना झपटी के दौरान उसकी सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल भी गिरने से गुम हो गए हैं।

आरोप है कि विष्णु अरोड़ा और उसके साथी जाते हुए उन्हें हत्या की धमकी देकर भाग गए। शहर कोतवाल ने बताया कि आरोपी विष्णु अरोड़ा और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी रह चुका है और उसके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है।

Full View

Tags:    

Similar News