पोतियों को छोड़कर लौट रहे BJP नेता का दिनदहाड़े मर्डर- मारी 4 गोलियां
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मर्डर की इस वारदात की जांच की है।
बुलंदशहर। पोतियों को स्कूल में छोड़ने के बाद वापस लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता की नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े गोलियां मार कर हत्या कर दी है। चार गोलियां लगने के बाद अस्पताल ले जाएं गए भाजपा नेता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मर्डर की इस वारदात की जांच की है।
शुक्रवार को डोमला ढकनंगला गांव के पूर्व प्रधान भाजपा नेता रामवीर कश्यप सवेरे के समय बाइक पर सवार होकर अपनी दो पोतियों को स्कूल छोड़ने के लिए गए थे। घर से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर ढोकला हसनगढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में पोतियों को छोड़ने के बाद जिस समय वह वापस लौट रहे थे तो घर से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर पहले सुनसान सड़क पर पहुंचे बाइक सवार हमलावरों ने भाजपा नेता के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
गोलियां चलने की आवाज सुनते परिवार के लोग गांव वालों के साथ दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और चार गोलियां लगने से घायल हुए भाजपा नेता को उठाकर अस्पताल में लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की छानबीन करने के बाद मर्डर की वारदात के खुलासे के लिए 6 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी। एसएसपी के मुताबिक घटनास्थल से भी पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर वारदात की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि मामला रंजिश का लग रहा है जिसके चलते आसपास लगे सीसीटीवी चेक किया जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।