बर्थडे पार्टी बनी जिंदगी का अंतिम दिन- युवती समेत तीन दोस्तों का मर्डर

इसी दौरान वहां पर पहुंचे हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।;

Update: 2024-12-23 07:17 GMT

पंचकूला। होटल के भीतर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे तीन दोस्तों की जिंदगी को अंतिम दिन बनाते हुए हमलावरों द्वारा गोली मारकर तीनों का मर्डर कर दिया गया है। हमलावरों ने बर्थडे पार्टी मनाने पहुंची युवती समेत तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करके उन्हें जख्मी कर दिया। अस्पताल ले जाएं गए तीनों दोस्तों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

राजधानी दिल्ली के रहने वाले विक्की और विनीत हिसार कैंट की रहने वाली निया के साथ घंटा पिंजौर स्थित सल्तनत होटल में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पहुंचे थे। जिस समय होटल के अंदर जीरकपुर के रहने वाले रोहित भारद्वाज की बर्थडे पार्टी चल रही थी उस समय विक्की और उसका भांजा विनीत तथा विक्की की दोस्त निया पार्किंग में खड़ी नई स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे थे।

इसी दौरान वहां पर पहुंचे हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों द्वारा कुल 16 राउंड फायरिंग की गई, जिनकी चपेट में आकर विक्की, विनीत और निया की मौत हो गई है। गोलियों की बारिश में नई स्कॉर्पियो पूरी तरह से छलनी हो गई है।

बताया जा रहा था कि हमलावरों का टारगेट दिल्ली का रहने वाला विक्की था, जिसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है।

सोमवार की तड़के अंजाम दी गई ट्रिपल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत, डीएसपी कालका और चौकी इंचार्ज अमरावती मौके पर पहुंचे, लेकिन उसे समय तक हमलावरों के साथ-साथ होटल का स्टाफ भी वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।Full View

Tags:    

Similar News