गन पॉइंट पर BHU में छात्रा के उतरवाये कपड़े, बनाया वीडियो- छात्र सड़क पर
बनारस विश्वविद्यालय के भीतर दोस्त के साथ जा रही छात्रा को तीन लड़कों ने रोककर गन पॉइंट पर लेते हुए उसके कपड़े उतरवाए...
वाराणसी। बनारस विश्वविद्यालय के भीतर दोस्त के साथ जा रही छात्रा को तीन लड़कों ने रोक कर गन पॉइंट पर लेते हुए उसके कपड़े उतरवाए और अश्लील वीडियो बना लिया। घटना के विरोध में सैकड़ो स्टूडेंट सड़क पर उतर गए हैं। जिसके चलते पूरे बीएचयू कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सड़क पर उतरे छात्रों ने पूरे कैंपस को बंद कर दिया है।
बृहस्पतिवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का हंगामा उतर रहा है। बुधवार की देर रात छात्रा के साथ अंजाम दी गई अश्लील वारदात को लेकर छात्र-छात्राओं में उबाल आया हुआ है।
घटनाक्रम के मुताबिक बीएचयू आईआईटी कैंपस में बुधवार की देर रात तकरीबन 1:30 बजे एक छात्रा अपने दोस्त के साथ जा रही थी। रास्ते में मिले बाईक सवार तीन लड़कों ने गन पॉइंट पर लेते हुए लड़की को उसके दोस्त से अलग किया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगे।
जबरदस्ती किस करने के बाद तीनों लड़कों ने छात्रा के कपड़े उतरवाए और उसका अश्लील वीडियो बनाने लगे। कर्मन बाबा मंदिर के पास अंजाम दी जा रही घटना को लेकर जब पीड़िता छात्रा बचाव के लिए चिल्लाई तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
तकरीबन 15 मिनट तक तीनों लड़कों ने छात्रा को अपने कब्जे में रखा और बाद में उसे छोड़ दिया। हॉस्टल की तरफ भागी लड़की को जब एक बार फिर से बाइक की आवाज आने लगी तो वह एक प्रोफेसर के घर में घुस गई। तकरीबन 20 मिनट तक वहां पर रुकी रही छात्रा ने प्रोफेसर को आवाज दी तो बाद में प्रोफेसर ने छात्रा को गेट तक छोड़ा।
बृहस्पतिवार को जैसे ही यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को छात्रा के साथ हुए इस मामले का पता चला तो तकरीबन ढाई हजार छात्र छात्राएं प्रदर्शन करने के लिए विरोध में सड़क पर उतर गए। राजपूताना हॉस्टल के सामने किए जा रहे प्रोटेस्ट की बात थोड़ी ही देर में कैंपस में फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए और उन्होंने पूरे कैंपस को बंद कर दिया। क्लास और लैब में रिसर्च का काम बंद कराने के बाद पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इस मामले को लेकर लंका थाने में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर छात्रा के साथ अश्लील घटना को अंजाम देने तथा वीडियो बनाने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।