बनाया योग गुरु रामदेव का अश्लील कार्टून- किया वायरल- मुकदमा दर्ज
पतंजलि योग पीठ के कानूनी प्रकोष्ठ की ओर से पुलिस को शिकायती चिट्ठी देकर दो कार्टूनिस्टों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। योग गुरु रामदेव का असली कार्टून बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। पतंजलि योग पीठ के कानूनी प्रकोष्ठ की ओर से पुलिस को शिकायती चिट्ठी देकर दो कार्टूनिस्टों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के दो कार्टूनिस्टोे के खिलाफ योग गुरु रामदेव का अश्लील पोस्टर बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान की ओर से बताया गया है कि पतंजलि योगपीठ के कानूनी प्रकोष्ठ की ओर से पुलिस को योग गुरु बाबा रामदेव का अश्लील कार्टून बनाकर उसे वायरल करने की शिकायत की गई थी। इस शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। कार्टूनिस्टों की पहचान गजेंद्र रावत एवं हेमंत मालवीय के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि दोनों कार्टूनिस्टंो के ऊपर अश्लील पोस्टर बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर योग गुरु की छवि खराब करने का आरोप लगा है।