आजाद समाज पार्टी के महासचिव को गोलियों से भूना- हमलावर फरार

जमीन विवाद को लेकर आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव को घर में घुसकर गोलियों से भूनते हुए मौत के घाट उतार दिया गया है।;

Update: 2023-12-01 05:14 GMT
आजाद समाज पार्टी के महासचिव को गोलियों से भूना- हमलावर फरार
  • whatsapp icon

कन्नौज। जमीन विवाद को लेकर आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव को घर में घुसकर गोलियों से भूनते हुए मौत के घाट उतार दिया गया है। मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपा नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर में घुसकर की गई हत्या की घटना से गांव में बने तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जनपद कन्नौज के थाना तालग्राम क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर के रहने वाले सत्यपाल कठेरिया के 30 वर्षीय बेटे सत्येंद्र सिंह उर्फ बंटू के मकान में बृहस्पतिवार की देर रात उसका चाचा और कुछ अन्य लोग घुस गए।

इस दौरान 30 वर्षीय सत्येंद्र सिंह उर्फ बंटू जो आजाद समाज पार्टी का जिला महासचिव था, की अपने चाचा और उसके साथ आए अन्य लोगों के साथ कहा सुनी हो गई। इसी बीच आरोपियों ने तमंचा निकालकर सत्येंद्र पर फायर झोंकने शुरू कर दिए।

गोली लगने से सत्येंद्र के साथ घर में मौजूद सचिन एवं अंकित में घायल हो गए। गोली चलते ही गांव में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई‌। जब तक आसपास के लोग गोली चलने की आवाज को सुनकर भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे, उस समय तक आरोपी हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

गांव वालों के साथ परिवार के लोग गोली लगने से घायल हुए तीनों लोगों को सीएचसी पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर आसपा नेता को मृत घोषित कर दिया। मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पुलिस के सम्मुख जोरदार हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Full View

Tags:    

Similar News