खनन माफिया का दुस्साहस- चढाया बुलडोजर- तहसीलदार जख्मी
खनन माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए मिट्टी का अवैध खनन रोकने के लिए गई तहसील की टीम पर हमला बोल दिया।
आगरा। खनन माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए मिट्टी का अवैध खनन रोकने के लिए गई तहसील की टीम पर हमला बोल दिया। उनके ऊपर बुलडोजर चढ़ाने की कोशिश की गई। बुलडोजर की चपेट में आकर घायल हुए तहसीलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खनन माफिया और उसके गुर्गो ने सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी हुए तहसीलदार समेत टीम के अन्य लोगों ने खेतों में भागकर खुद को बचाया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
आगरा के बांह थाना क्षेत्र के जैतपुर स्थित गांव नहाटोली की पुलिया पर तहसील की टीम खेत से किये जा रहे मिट्टी के अवैध खनन को रोकने के लिए पहुंची थी। हौसला बुलंद खनन माफिया और उसके गुर्गो ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।
मिट्टी उठाने में इस्तेमाल किए जा रहे बुलडोजर को ही टीम के ऊपर चढा़ने की कोशिश की गई। बुलडोजर की टक्कर में तहसीलदार घायल हो गए और उनकी सरकारी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
तहसीलदार प्रवेश कुमार, नायब तहसीलदार विपिन कुमार, होमगार्ड चंद्रभान फौरन सिंह एवं चालक वृंदावन के साथ बोलेरो में सवार होकर गांव में पहुंचे थे। टीम को देखते ही जब खनन कर रहे आरोपी भागने लगे तो टीम ने उनका पीछा किया।
खननकर्ताओं ने राजस्व विभाग की बोलेरो में सवार तहसील की टीम पर बुलडोजर चढ़ाने का प्रयास किया। चालक ने किसी तरह अपनी गाड़ी को मोड़कर बुलडोजर की चपेट में आने से बचाया। आरोपियों ने जब दोबारा से बुलडोजर को गाड़ी के पीछे भगाया तो तहसीलदार समेत अन्य कर्मचारियों ने पैदल ही खेत में भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त कर लिया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
थाना अध्यक्ष ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि राजस्व विभाग की टीम के ऊपर हमला करने के इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तहसीलदार के हाथ और पैर में चोट आई है। उनका मेडिकल कराया गया है।