दुस्साहस-कॉलेज से कटहल चोरी- बाइक सवार सीसीटीवी में हुए कैद

बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवक मेरठ कॉलेज मेरठ के प्रांगण में खड़े पेड़ से कटहल चोरी कर आराम के साथ फरार हो गए।

Update: 2023-07-23 05:39 GMT

मेरठ। मनुष्य का ईमान डोलने में जरा सी भी देर नहीं लगती है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवक मेरठ कॉलेज मेरठ के प्रांगण में खड़े पेड़ से कटहल चोरी कर आराम के साथ फरार हो गए। लेकिन तीसरी आंख ने कटहल तोड़कर ले जा रहे तीनों बाइक सवार युवकों को देख लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मेट्रो सिटी मेरठ के कमिश्नरी दफ्तर से तकरीबन 50 मीटर तथा पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास से 150 मीटर दूर स्थित मेरठ कॉलेज मेरठ परिसर का होना बताया जा रहा है।


वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मेरठ कालेज परिसर में फल एवं सब्जियों के अनेक पेड़ लगे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसपी देहात के आवास और कमिश्नर दफ्तर के समीप स्थित महाविद्यालय में दुस्साहस दिखाते हुए घुसे बाइक सवार तीन युवकों ने कॉलेज परिसर में लगे पेड़ से कटहल तोडा और उसे आराम के साथ अपने संग लेकर चले गए।

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में जब कैद हुई मिली तो मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि मेरठ कॉलेज मेरठ परिसर से हुई कटहल चोरी के मामले की जांच सीओ कैंट पूनम सिरोही को सौंपते हुए बाइक सवार चोरों को पकड़ने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे के भीतर दिखाई दे रही बाइक के नंबर के आधार पर कटल चोरी करके भागे युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News