कन्हैया लाल जैसी घटना की कोशिश- कंडक्टर की गर्दन पर प्रहार

किराए के विवाद को लेकर बीटेक के छात्र ने बस के कंडक्टर पर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र..

Update: 2023-11-25 04:52 GMT

प्रयागराज। किराए के विवाद को लेकर बीटेक के छात्र ने बस के कंडक्टर पर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र ने मामले को धार्मिक टिप्पणी से जोड़कर वीडियो बनाया, जिसमें आरोपी ने कहा कि उसने पैगंबर साहब के अपमान पर कंडक्टर के ऊपर हमला किया है। घायल हुए बस कंडक्टर और उसके साथी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र में इंजीनियर कॉलेज के सामने बीटेक के छात्र लारेब हाशमी का बस कंडक्टर के साथ किराए को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद में बीटेक के छात्र ने धारदार हथियार से कंडक्टर की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए।

बस में मौजूद रोडवेज के दूसरे कर्मचारियों ने जब छात्रा का विरोध किया तो उसने उसके ऊपर भी हमला बोल दिया। इस घटना को धार्मिक रूप देने के लिए तेज दिमाग छात्र ने एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि उसने पैगंबर साहब के अपमान पर कंडक्टर के ऊपर हमला किया है।

Full View

बीटेक के छात्र द्वारा बस के भीतर अंजाम दी गई इस घटना ने लोगों को वर्ष 2022 की 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में अंजाम दी गई टेलर कन्हैया लाल की घटना याद दिला दी। कन्हैया लाल को दो लोगों ने बेरहमी के साथ मार डाला था और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए हत्या की बात भी कबूल की थी।

चलती बस के भीतर अचानक हुई इस घटना से बस के भीतर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। दहशत में आए अन्य छात्र-छात्राएं बुरी तरह से चीखने चिल्लाने लगे और वह बस से उतरकर कॉलेज की तरफ भाग लिए। वारदात के बाद घायल हुए बस कंडक्टर को गंभीर हालत के चलते एस आर एन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News