दिन निकलते ही 20 लाख की डकैती- महिला व बच्चों की बुरी तरह से पिटाई

इस दौरान विरोध किए जाने पर गृह स्वामी के ऊपर तमंचे की बट से प्रहार किया गया, जिससे वह घायल हो गया।;

Update: 2024-01-16 07:39 GMT
दिन निकलते ही 20 लाख की डकैती- महिला व बच्चों की बुरी तरह से पिटाई
  • whatsapp icon

सहारनपुर। दिन निकलते ही घर में घुसे बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए महिला एवं उसके बच्चों को बंधक बनाकर तकरीबन 20 लाख रुपए की नकदी और जेवरात लूट लिये है। इस दौरान विरोध किए जाने पर गृह स्वामी के ऊपर तमंचे की बट से प्रहार किया गया, जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है।

मंगलवार को थाना मंडी क्षेत्र की कलसिया रोड पर रहने वाले फुरकान के मकान में चार बदमाश घुस गए और उन्होंने परिवार के लोगों को हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया। दहशत फैलाने के लिए मकान में रह रही महिला और उसके बच्चों की पिटाई की गई।

गृह स्वामी फुरकान ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने तमंचे की बट से सिर में प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। परिवार को बंधक बनाने के बाद चारों बदमाश तकरीबन 20 लाख रुपए की नगदी और 8 तोला सोना लूट कर ले गए हैं। पीड़ित की जेब में रखें 15000 रूपये भी बदमाशों ने नहीं छोड़े बल्कि जबरिया छीन कर उन्हें भी अपने साथ ले गए हैं। 

दिनदहाड़े डकैती होने की सूचना पर पुलिस महकमें में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस अफसर फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है जिसने सैंपल इकट्ठा किए हैं।

Tags:    

Similar News