डोनाल्ड ट्रंप पर फिर जानलेवा हमले की कोशिश- राइफल से फायरिंग..
सीक्रेट सर्विस की ओर से दी गई जानकारी में पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षित बताया गया है।
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं मौजूदा चुनाव में उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से जानलेवा हमला हुआ है। फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में खेल रहे ट्रंप पर एके-47 जैसी दिखने वाली राइफल से फायरिंग की गई है। सीक्रेट सर्विस की ओर से दी गई जानकारी में पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षित बताया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से जानलेवा हमला किया गया है, यह हमला उस समय हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में पांचवें होल के पास गोल्फ खेल रहे थे।
इसी दौरान सीक्रेट सर्विस के एजेंट को झाड़ियों के भीतर से एक राइफल की नली दिखाई दी, इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने उस पर गोली चलाई। जिस समय यह हमला हुआ उस समय डोनाल्ड ट्रंप और हमलावर के बीच की दूरी मुश्किल से 300 से 500 मीटर के बीच रही होगी।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 64 दिन बाद एक बार फिर से किए गए इस जानलेवा हमले को एफबीआई के अधिकारी हत्या की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध के पास एक नली वाली एक-47 जैसी दिखने वाली राइफल एवं एक ग्रोपो कैमरा था, घटना की जांच की जिम्मेदारी एफबीआई को दी गई है।