स्कूटी नाम कराने के विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या- फैली सनसनी
एक युवक ने पड़ोसी युवक को अपनी स्कूटी बेची थी, लेकिन वह स्कूटी अभी तक खरीदने वाले के नाम नहीं कराई गई थी।;
सहारनपुर। स्कूटी नाम कराने को लेकर दो युवकों का आपस में विवाद हो गया। शुरुआती गाली-गलौज के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान स्कूटी बेचने वाले युवक की खरीदने वाले ने गला दबाकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात से अड़ोस पड़ोस के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महानगर के थाना नई मंडी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पड़ोसी युवक को अपनी स्कूटी बेची थी, लेकिन वह स्कूटी अभी तक खरीदने वाले के नाम नहीं कराई गई थी। स्कूटी खरीदने वाला युवक पिछले काफी दिनों से स्कूटी अपने नाम कराने के लिए बेचने वाले को कह रहा था। शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो हो गया। शुरुआती गाली-गलौज के बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी घटना स्थल पर जमा हुए लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान स्कूटी खरीदने वाले युवक ने बेचने वाले युवक का गला दबा दिय। काफी देर तक गले के दबे रहने से जब सांस की गति थम गई तो युवक की मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। हालांकि बेहोश हुए युवक को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।