शादी समारोह में युवक की गोली मारकर की हत्या- मचा हड़कंप
शव को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र शादी समारोह में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना के चकनूर गांव निवासी मोहम्मद अमन बुधवार की रात शादी समारोह में मोरवा आनंदपुर गांव गया था, जहां अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया कि शादी समारोह में गोली कैसे चली और कैसे युवक की हत्या हुयी, सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।