दारू के ठेके पर ओवर रेटिंग के विवाद में युवक का पीट पीट कर मर्डर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहारनपुर। दारू खरीदने के दौरान ओवर रेटिंग को लेकर हुए विवाद में शराब खरीद रहे युवक का पीट-पीट कर मर्डर कर दिए जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। इस दौरान दारू के ठेके पर कैंटीन चलाने वाले ठेकेदार को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के शुगर मिल के सामने हरियाबांस जाने वाले रास्ते पर स्थित दारू के ठेके पर दिनारपुर का रहने वाला 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र ईश्वर मंगलवार की देर शाम शराब खरीदने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान हरियाबांस का रहने वाला पुष्पेंद्र कुमार भी वहां पर दारू खरीदने के लिए पहुंच गया।
एसपी सिटी ने बताया है कि इस दौरान अनिल ने दारू के ठेके से पहले शराब खरीद ली और वह वहीं पर खड़ा हो गया। आरोप है कि जब पुष्पेंद्र शराब खरीदने लगा तो सेल्समैन ने ओवररेटिंग का डंडा चलाते हुए उसे ₹10 ज्यादा वसूल कर लिए। पुष्पेंद्र ने जब इसका विरोध किया तो नजदीक में खड़े अनिल के मुंह से यह बात निकल गई कि ठेके पर तो ओवर रेटिंग करते हुए ₹10 ज्यादा लिए ही जाते हैं।
बस इसी बात को लेकर अनिल और पुष्पेंद्र के बीच कहा सुनी के बाद गाली गलौज शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान पुष्पेंद्र ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।
लाठी डंडे लेकर पहुंचे पुष्पेंद्र के साथी अनिल के ऊपर बुरी तरह से टूट पड़े और पीट पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचा कैंटीन संचालक गंदेवड़ा निवासी कुलदीप भी घायल हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप की हालत देखकर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी सिटी का कहना है कि मृतक युवक के परिवार की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। उधर दारू के ठेके पर ओवररेटिंग के मामले को लेकर आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह का कहना है कि दारू के ठेके पर ओवर रेटिंग का मामला उनकी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा है तो इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।