हिंसा के बाद से चर्चित संभल में दिन दहाड़े गोली मारकर वकील का मर्डर

दिन दहाड़ वकील की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से शहर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है।

Update: 2024-12-18 10:19 GMT

संभल। स्कूटी पर सवार होकर दूध लेने के बाद घर लौट रहे वकील की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गंभीर रूप से घायल हुए अधिवक्ता को चक ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल ले जाए जा रहे वकील की रास्ते में ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बुधवार को शाही मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से चर्चित संबल में दिन दहाड़ वकील की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से शहर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है।

बुधवार को संभल के कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव कनाडा के रहने वाले अधिवक्ता सत्यपाल सिंह राणा स्कूटी पर सवार होकर घर से दूध लेने के लिए गए थे जिस समय वह वापस घर लौट रहे थे तो रास्ते में बाइक पर सवार होकर पहुंचे गणेश और ने शादी की रंजीत को लेकर स्कूटी पर आ रहे वकील को रोका और उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के इलाके में दहशत पसर गई हमलावरों के जाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस लहू लोहान पड़े वकील को उठाकर च पर ले गई जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिस समय वकील को जिला अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था तो उनके रास्ते में ही मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के भाई नरेश कुमार की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News