इसराइली हमले में मारे गए जनरल के जनाजे में उमडा भारी हुजूम

इसराइल और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इन दोनों देशों को शैतान करार दिया।

Update: 2024-10-15 12:36 GMT

नई दिल्ली। इजरायल की ओर से लेबनान की राजधानी बेरुत में किए गए हमले में मारे गए ईरानी जनरल के जनाजे में हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। जनरल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफन किया गया है।

मंगलवार को इजरायल की ओर से पिछले महीने लेबनान की राजधानी बेरुत में हिजबुल्ला के हेड क्वार्टर पर किए गए हमले के दौरान हिजबुल्ला के टॉप कमांडर सैयद हसन नसरुल्लाह के साथ मारे गए ईरानी जनरल अब्बास निलफोरोशन को राजकीय सम्मान के साथ दफन किया गया है।

मंगलवार को ईरान में जिस समय ईरानी जनरल अब्बास को दफन करने के लिए उनका जनाजा सड़क पर निकला तो उसमें शामिल होने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अब्बास को पूरे राजकीय सम्मान के साथ कब्रिस्तान में दफन किया गया है और जनाजे में ईरानी सेना का बैंड बजता हुआ दिखाई दिया है। इसके अलावा जनाजे में बड़े पैमाने पर उमड़े हुजूम ने इसराइल और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इन दोनों देशों को शैतान करार दिया।Full View

Tags:    

Similar News