दिन दहाडे पेट्रोल पंप मैनेजर से 19 लाख की लूट-मचा हड़कंप

प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

Update: 2021-10-28 10:07 GMT

लखनऊ। कार में सवार होकर आए बदमाशों ने जालौन में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर को हथियारों की नोक पर लेते हुए 19 लाख रुपए लूट लिए और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लाखों रुपए की लूट की इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए चेकिंग अभियान चलाया और बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया किंतु कामयाबी हाथ नहीं लग सकी।

बृहस्पतिवार को माधवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंप का मैनेजर एक बैग में 19 लाख रुपए की नगदी रखकर उन्हें बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। बाइक पर सवार होकर बैंक जा रहा पेट्रोल पंप मैनेजर जब पहूच नदी के पुल पर पहुंचा तो उसी समय कार में सवार होकर आए बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर मैनेजर को गिरा दिया। इस दौरान मामला गंभीर जानकर सड़क पर गिरे बैंक मैनेजर ने रुपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा। जिसे लेकर बदमाशों ने उसके साथ काफी देर तक छीना झपटी की। बाद में बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को तमंचे के निशाने पर लिया और उसके हाथ से नगदी भरा बैग लूटकर कार में बैठकर फरार हो गए।

लूटपाट का शिकार हुए पेट्रोल पंप मैनेजर ने शोर शराबा करते हुए आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा। दिनदहाड़े लूट की वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पेट्रोल पंप मैनेजर ने मालिक और पुलिस को मामले की जानकारी दी। दिनदहाड़े लूट होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इसी बीच आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों के निर्देश पर इलाके की नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया। मगर तमाम भागदौड़ के बावजूद लाखों की नगदी लूट कर फरार हुए बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।



Tags:    

Similar News