जुलूस में फिलिस्तीन का मुसलमान जिंदाबाद का नारा- पांच पर FIR

Update: 2024-09-18 05:28 GMT

बलरामपुर। ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान भारत विरोधी नारेबाजी किए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बाबत वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

दर असल सोमवार को जनपद के उतरौला नगर में ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस में शामिल हुए कुछ अति उत्साहित युवाओं द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए फिलिस्तीन का मुसलमान जिंदाबाद का नारा बुलंद किया गया था।

इस नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस नारेबाजी पर विरोध जताते हुए श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वाधान में कोतवाली उतरौला पहुंचकर ज्ञापन देते हुए नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की थी। पुलिस ने फलीस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करने वाले पांच अज्ञात लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Full View


Similar News