चुनावी हिंसा का जायजा लेने पहुंचे BJP नेताओं को झेलना पड़ा विरोध

Update: 2024-06-18 15:57 GMT

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जायजा लेने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इतनी हिंसा के बाद भी पार्टी के नेताओं ने हमारी जान की परवाह नहीं की और कोई भी हमारा हाल-चाल पूछने के लिए नहीं आया।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा का जायजा लेने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं को कार्य कर्ताओं ने अपने निशाने पर ले लिया। दक्षिण 24 परगना जिले के आम्तला पहुंची भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टीम को कार्य कर्ताओं ने चारों तरफ से घेर लिया और नारेबाजी करते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे‌

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हमें बुरी तरह से पीटा, जिसके चलते हमें अपना घर बार छोड़कर मौके से भागना पड़ गया है। उन्होंने कहा कि इतनी हिंसा के बाद भी पार्टी के नेताओं ने हमारी कोई परवाह नहीं की और यहां तक कि कोई भी नेता हमारा हाल-चाल पूछने के लिए नहीं आया। पार्टी नेताओं को खरी खोटी सुना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें हिंसा की घटनाओं की वजह से विस्थापित होकर अपना घर बार छोड़ते हुए दूसरी जगह रहने को मजबूर होना पड़ा है।

Similar News