मुंबई। पिंपरी चिंचवड़ इलाके में हुए बड़े हादसे में बन रही पानी की टंकी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। रेस्क्यू टीमें मौके पर मलबा हटाकर उसके नीचे दबे अन्य लोगों को तलाशने में लगी हुई है।
बृहस्पतिवार को पिंपरी चिंचवड के भोसरी क्षेत्र में दिन निकलते ही हुए बड़े हादसे में निर्माणाधीन पानी की टंकी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस हादसे से अवगत कराया।हादसा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंच गई और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाले गए सभी मजदूर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाएं गए। जहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया है। हादसे में घायल हुए सात लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहत टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबा हटाने में लगी हुई है।