प्रधानाचार्य ने डांटा तो 12वीं के छात्र ने गोली मारकर कर दी हत्या

Update: 2024-12-07 04:58 GMT

भोपाल। 12वीं कक्षा के छात्र को प्रधानाचार्य ने डांट लगाई तो छात्र ने गुस्से में आकर बाथरूम में प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के थमोरा में शासकीय इंटर कॉलेज में कक्षा बारहवीं का छात्र सदम यादव स्कूल में शिक्षा कार्यों से विरत होकर अन्य कार्यों में लगा रहता था । इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य एसके सक्सेना ने छात्र सदम यादव को सुधारने की हिदायत देते हुए डांट लगा दी थी। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर सदम यादव गुस्से से भर गया और उसने स्कूल के बाथरूम में जाकर प्रधानाचार्य एसके सक्सेना की सर में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक प्रिंसिपल की हत्या से पहले सदम यादव ने प्रधानाचार्य के चेंबर में पहुंचकर उनका सामान इधर-उधर फेंक दिया था। बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा द्वारा प्रधानाचार्य की हत्या के बाद से स्कूल में सन्नाटा पसर गया है।

Similar News