नई दिल्ली। राजधानी के रोहिणी सेक्टर स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी खालिस्तानियों ने लेते हुए टेलिग्राम के माध्यम से जस्टिस लीग इंडिया ग्रुप पर मैसेज भेजा है।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 14 स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार को किए गए धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तानियों ने लेते हुए कहा है कि वह किसी भी समय कहीं पर भी हमला करने में पूरी तरह से सक्षम है।
टेलीग्राम पर जस्टिस लीग इंडिया ग्रुप पर भेजे गए मैसेज को लेकर फिलहाल जांच एजेंसियां जांच कर रही है। इस बीच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की टीम ने भी सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए ब्लाक के मामले की जांच शुरू कर दी है।धमाके के इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की गई है।