आग में धधका मेट्रो स्टेशन-फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

Update: 2024-10-21 06:04 GMT

पुणे। मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने की घटना हो जाने से मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी हालत हो गए। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद मेट्रो स्टेशन पर लगी आग पर काबू पाया है।

महाराष्ट्र के पुणे स्थित मंडई स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर रविवार की आधी रात के बाद हुई आग लगने की घटना से मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग लगने का यह हादसा उस समय हुआ जब मेट्रो स्टेशन पर कर्मचारी वेल्डिंग का काम कर रहे थे।

वेल्डिंग के दौरान फोम में आग लगने से यह घटना होना बताई जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों की ओर से फायर विभाग को दी गई सूचना के बाद फायरफाइटर आग बुझाने की पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और मेट्रो स्टेशन पर लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने लगे। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी मेट्रो स्टेशन पर लगी आग को बुझाने में कामयाब हुए हैं। आग लगने की इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

Full View


Similar News