शामली। गांव अलाउद्दीनपुर में हुए विवाद के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने कुल्हाड़ी से काटकर दूसरे हिस्ट्रीशीटर का मर्डर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। मर्डर करके फरार हुए हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।
जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव में रहने वाला थाने का 50 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर दरिया सिंह रविवार की देर रात अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दरिया सिंह की अपने पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर रवि के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद मामला इस मुकाम तक पहुंचा कि रवि ने कुल्हाड़ी से दरिया सिंह पर हमला बोल दिया और उसे काट कर मौत के घाट उतार दिया।
मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा दूसरे हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने की घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक भी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हिस्ट्रीशीटर की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया है।