बिजनौर। आबादी के नजदीक गुलदार के दिखाई देने से ग्रामीणों में बुरी तरह से दहशत व्याप्त हो गई है। राहगीरों द्वारा गुलदार को आबादी के नजदीक देखे जाने के बाद डरे स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगवा कर गुलदार को पकड़े जाने की डिमांड उठाई है।
सोमवार को जनपद में एक बार फिर से गुलदार का आतंक दिखाई दिया है, जनपद के भनेड़ा इलाके में राहगीरों द्वारा गुलदार को आबादी के नजदीक देखे जाने के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त हो गई है।आबादी के नजदीक गुलदार को देखने वाले राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है। गुलदार के हमलों ने जनपद में पहले से ही लोगों के बीच भारी दहशत का माहौल उत्पन्न कर रखा है।
अब गुलदार को देखकर स्थानीय लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं और उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगवा कर आबादी के नजदीक दिखाई दिए गुलदार को जल्द पकड़ने की डिमांड उठाई है।उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय के भीतर गुलदार के हमलों से अभी तक तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ो घायल होकर अस्पतालों में ट्रीटमेंट करने को मजबूर हुए हैं।