प्रयागराज। राजधानी नई दिल्ली से चलकर बिहार जा रही महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किए जाने से यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पत्थर बाजी की चपेट में आकर घायल हुए कई यात्रियों का स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर इलाज कराया गया है। हरकत में आई आरपीएफ की टीम ने इस घटना के सिलसिले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
राजधानी नई दिल्ली से चलकर यात्रियों को लेकर बिहार जा रही महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन जिस समय सोमवार की देर रात प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची तो यहां से रवाना होने के बाद यमुना ब्रिज से पहले ही ट्रेन के ऊपर पत्थरबाजी शुरू हो गई।
तकरीबन पांच दर्जन से अधिक पत्थर फेंके जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ पत्थर s3 कोच की विंडो को तोड़कर अंदर पहुंच गए, जिनकी चपेट में आकर गई यात्री घायल हो गए। ट्रेन पर पथराव होने की सूचना मिलते ही लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया।सूचना मिलने के बाद जब तक आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची उस समय तक ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी थी।
बाद में रेलगाड़ी को मिर्जापुर स्टेशन पर रोककर पत्थरबाजी की चपेट में आकर घायल हुए यात्रियों का इलाज कराया गया।दौड़ धूप कर रही आरपीएफ की टीम ने पथराव की इस घटना के सिलसिले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।