कॉलेज के टाॅयलेट में तांकझांक - मिला कैमरा बीटेक स्टूडेंट गिरफ्तार

Update: 2024-09-22 04:49 GMT

बेंगलुरु। इंजीनियर कॉलेज के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। बगल के टॉयलेट में छिपकर वेंटिलेटर में फोन रखकर रिकॉर्डिंग कर रहे बीटेक के स्टूडेंट को छात्रा ने भीतर ही बंद कर दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक बराबर के टॉयलेट में छिपकर वेंटीलेटर में फोन रखकर रिकॉर्डिंग कर रहे लड़के की करतूत को टॉयलेट करने गई लड़की ने देख लिया था।

जिसके चलते वह फुर्ती दिखाते हुए टॉयलेट से बाहर निकली और बगल के टॉयलेट के बाहर पहुंच कर उसका दरवाजा लॉक कर दिया। स्टूडेंट की करतूत के बारे में छात्रा ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने दरवाजा खोलकर टॉयलेट में छात्र को बाहर निकाला और प्रिंसिपल के चेंबर में ले जाकर बंद कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 21 साल के स्टूडेंट कुशल गौड़ा को गिरफ्तार कर लिया। कंप्यूटर साइंस के सातवें सेमेस्टर के छात्र के फोन के भीतर से 15 मिनट की रिकॉर्डिंग भी मिली है। कॉलेज के स्टूडेंट ने इस मामले को लेकर महाविद्यालय में जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रबंधन को भी इस मामले के लिए दोषी ठहराया।

Full View


Similar News