मजदूरी मांगने की सजा- भरी पंचायत में लगवाई उठक बैठक- पकड़वाये पैर

Update: 2024-06-18 15:55 GMT

देवबंद। लगातार दो दिनों तक मजदूरी करने के बाद दलित युवक द्वारा अपनी मजदूरी के पैसे मांगे गए तो आरोप है कि दबंगों ने युवक और उसके पिता को बंधक बनाने के बाद दोनों को जाति सूचक शब्द कहे और युवक से जबरदस्ती उठक बैठक लगवाने के बाद उससे अपने पर भी पकड़वायें । युवक की भाभी ने अब थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड उठाई है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक देवबंद थाना क्षेत्र के गंगासपुर गुड़गाजपुर गांव के रहने वाले युवक की भाभी रीता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसका देवर मन्नू मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का पालन पोषण करता है। गांव के एक दबंग व्यक्ति के पास उसके देवर मन्नू ने दो दिन तक लगातार मजदूरी की थी। आरोप है कि जब मन्नू ने अपनी दो दिन की मजदूरी के पैसे मांगे तो उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे मौके से खदेड दिया गया। बाद में मन्नू और उसके पिता रामदास को समझौता करने के नाम पर जबरदस्ती एक घर के भीतर ले जाया गया।

जहां पहले से ही मौजूद कई लोगों ने सरेआम उसके देवर को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे अपमानित किया और सबके सामने कान पकड़वाकर मन्नू से उठक बैठक लगवाई और जबरदस्ती इस दौरान मन्नू से अपने पैर भी पकड़वायें । आरोपियों ने अपनी इस करतूत का एक वीडियो भी बनाया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के साथ थाने पहुंचे भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर ने कहा कि यदि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो थाने का घेराव किया जाएगा।

Similar News