सहारनपुर। जिम के भीतर चोरी करने पहुंचे चोरों की गाड़ी का माल लेकर भागते समय रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। जिसके चलते एक चोर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दो अन्य चोर युवकों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार की तड़के जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के मोहल्ला महल में रहने वाले शौकीन पुत्र अमीर हसन के इस्लामनगर रोड पर अर्नोल्ड नाम के जिम पर तीन चोर चोरी करने के लिए पहुंचे। जिम के पीछे स्थित मकान में रहने वाला जिम मालिक शौकिन तड़के तकरीबन 3:00 बजे जब पेशाब करने के लिए उठा तो उसकी नजर जिम पर जाकर ठहर गई। जहां लाइट जली हुई थी और भीतर से आवाज भी आ रही थी।
चोरों के होने का शक होने पर जिम संचालक ने शोर मचा दिया। उसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पब्लिक को आता हुआ देखकर चोर गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग खड़े हुए।इस दौरान पुलिस भी मामले की जानकारी पाकर भाग रहे चोरों के पीछे लग गई। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बताया कि इस्लामनगर रोड पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस और पब्लिक द्वारा कार सवार तीन लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम मुजफ्फरनगर का रहने वाला आजम पुत्र मुशर्रफ बताया जा रहा है, जबकि बाकी बचे दो घायलों का इलाज चल रहा है लोगों का कहना है कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है इस गाड़ी में चोर सवार थे।घायलों में शामली के लिलोनखेड़ी खेती के रहने वाले आबिद पुत्र मुस्ताक और सहारनपुर के खाता खेड़ी का रहने वाला हसन पुत्र नासिर घायलों में शामिल है।