मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 को शांति पूर्ण संपन्न करने के दृष्टिगत अपनी तैयारी में लगे पुलिस और प्रशासन ने बदमाश के खिलाफ गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही करते हुए उसे जनपद की सीमा से निष्कासित कर दिया है।
रविवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगुवाई में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में लगी पुलिस द्वारा भौंरा कलां थाना क्षेत्र के कस्बा सिसौली के रहने वाले विशाल पुत्र भीम सिंह को जिला बदर कर दिया गया है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के संयुक्त निर्देशन तथा उप जिलाधिकारी बुढ़ाना एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए थाना भौंराकलां के शातिर अपराधी विशाल पुत्र भीम सिंह निवासी कस्बा सिसौली के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा- 3 की कार्यवाही करते हुए उसे दो माह के लिए जनपद से निष्कासित किया गया है।
जिले की सीमा से बाहर भेजे गए बदमाश को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा ढोल बजवाकर प्रचार एवं प्रसार भी किया गया। इस दौरान पुलिस अफसरों ने कहा है कि जिला बदर की अवधि के दौरान यदि अपराधी जनपद में प्रवेश करता है तो अपराधी के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।