मिली कस्टडी के बाद टाइमर बम के निर्माता एवं ग्राहक को अज्ञात स्थान पर..

Update: 2024-02-21 07:29 GMT

मुजफ्फरनगर। अदालत के माध्यम से इजाजत लेने वाली कोतवाली पुलिस ने टाइमर बम के निर्माता एवं टाइमर बम निर्माण का ऑर्डर देने वाली ग्राहक को कस्टडी में ले लिया है और दोनों को लेकर अज्ञात स्थान की तरफ रवाना हो गई है।

बुधवार को चार टाइमर बम बनाने के बाद उनके साथ गिरफ्तार किए गए जावेद एवं टाइमर बम बनाने का ऑर्डर देने वाली इमराना को पुलिस ने 48 घंटे के कस्टडी डिमांड पर ले लिया है।अदालत के आदेश पर जिला कारागार पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों को अपनी कस्टडी में लिया और उन्हें लेकर अज्ञात स्थान की तरफ रवाना हो गई।

फिलहाल रिमांड कस्टडी में लिए गए जावेद एवं इमराना को शहर कोतवाली पुलिस कहां लेकर गई है इस बाबत सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। परंतु पुलिस द्वारा दोनों को शहर कोतवाली ले जाकर पूछताछ किए जाने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स मेरठ यूनिट टीम द्वारा चार दिन पहले मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड के रहने वाले जावेद को चार टाइमर बमों के साथ शहर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ में जावेद ने मोहल्ला प्रेमपुरी में रहने वाली इमराना जो मूल रूप से जनपद शामली के बंतीखेड़ा गांव की रहने वाली है, के आर्डर पर बरामद हुए उक्त चार टाइगर बाम बनाने की बात बताई थी।ऑर्डर देकर चार टाइमर बम बनवाने वाली इमराना को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

Similar News