सपा नेता के फायरिंगबाज भाई के घर पुलिस की दबिश-लगा मिला ताला

Update: 2024-02-07 13:30 GMT

मेरठ। शादी समारोह में दे दनादन जमकर फायरिंग करने वाले सपा नेता के भाई के घर दबिश देने के लिए पुलिस पहुंची। लेकिन फायरिंगबाज आरोपी और उसके परिवार के लोग पहले ही घर का ताला बंद कर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़धूप कर रही है।

दरअसल इसी महीने की 2 फरवरी को महानगर के टोपचीवाडा के रहने वाले हाजी गयास के बेटे सनी आलम का शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए पहुंचे वसीम जलीश, और याशर जाली तथा हाजी साबिर के साथ दूल्हे ने भी शादी की खुशी में हर्ष फायरिंग करते हुए दे दनादन गोलियां बरसाई थी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस शादी की खुशी में गोली चलाने वाले दूल्हे सनी आलम के अलावा वसीम जलीश, यासर जलीश जुबेर और हाजी साबिर के खिलाफ मुकदमा कायम कार्यवाही में जुट गई थी।

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से दिए गए आदेशों के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 भी बढ़ाई गई है। पांचों आरोपियों की अरेस्टिंग के बाद उनके लाइसेंसी शास्त्र जप्त करने तथा शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी बनाई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के घर पहुंचकर गिरफ्तारी के लिए जब दबिश दी तो कुछ आरोपियों के घर ताले पड़े मिले हैं।

Similar News