संवाद कार्यक्रम में कांग्रेसियों में सिरफुटव्वल-बैनर में फोटो को लेकर भिड़े

Update: 2024-02-06 09:14 GMT

गाजीपुर। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत आयोजित किए गए संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में इस कदर भिड़ गए कि कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने को दौड़ धूप करनी पड़ी।

जमानिया तहसील के पास स्थित रामलीला मंच परिसर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच पर लगाए गए कांग्रेस पार्टी के बैनर में फोटो नहीं लगा होने से नाराज हुआ नेता कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नसीम अख्तर के साथ बहस करने लगा। जब तक आसपास में मौजूद अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता इस मामले को शांत करने मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही अपना फोटो नहीं होने से नाराज नेता ने ब्लॉक अध्यक्ष के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

कांग्रेस के आयोजन में मारपीट होने से अफरा-तफरी सी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करते हुए बीच बचाव किया और युवक को मौके से हटाकर मामले को शांत कराया।मंच पर हुई मारपीट की इस घटना से नाराज ब्लॉक अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा है कि इस प्रकार के कार्यकर्ता ही पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने आशंका जताई है कि हमला करने वाला युवक भारतीय जनता पार्टी के साथ मिला हुआ है। हालांकि उन्होंने इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देने से इनकार कर दिया है। लेकिन पूरे प्रकरण की जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील राम को पत्र के माध्यम से दे दी है। उधर जिला अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट या हाथापाई होने की घटना से इनकार करते हुए कहा है कि किसी बात को लेकर आपस में मतभेद हो गया होगा। लेकिन मारपीट और हाथापाई जैसी कोई बात नहीं है।

Similar News