स्टंट करने से रोकने पर राशन डीलर के बेटे का चाकू से किया कत्ल

Update: 2024-02-06 08:23 GMT

बांसवाड़ा। स्टंट करने से रोके जाने से गुस्साए लड़कों ने ताबड़तोड़ चाकू के प्रहार कर राशन डीलर के बेटे का कत्ल कर दिया है। जिस समय यह मर्डर किया गया उस समय राशन डीलर के बेटे के साथ अन्य दो बाईकों पर सवार उसके दोस्त अपनी पत्नियों के साथ शादी में शगुन देने जा रहे थे।

मंगलवार को दानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कमलिया पाड़ा के रहने वाला 21 वर्षीय राकेश पुत्र रामचंद्र अपने दोस्त विकास एवं रूपचंद और उनकी पत्नियों के साथ काला खेत गांव में शगुन देने के लिए जा रहे थे।

बाइक पर राकेश अकेला सवार था, जबकि विकास और रूपचंद अपनी पत्नियों के साथ बाइक पर शगुन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।इसी दौरान चार बाइकों पर सवार आठ बदमाश उनके करीब से गुजरे जो बाइक पर स्टंट करते हुए जा रहे थे। बार-बार ओवरटेक करने के दौरान बैलेंस बिगड़ने के दर से राकेश ने जब उन्हें टोका तो बदमाशों ने राकेश की बाइक रुकवाकर उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।

अचानक हुए हमले से बाकी लोग बुरी तरह से सहम गए। राकेश की जेब में शादी के शगुन में देने को 20000 रुपए भी रखे थे, कत्ल करने वाले बदमाश वह रुपए भी लूट कर ले गए हैं।मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Similar News