4386 का हुआ कोरोना वेक्सीनेशनः CMO

गंभीर बीमारी से ग्रस्त 146 लोगों को, 106 फ्रंटलाइन वर्करों को तथा 66 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई

Update: 2021-03-22 15:52 GMT

मुजफ्फरनगर। सीएमओ डाॅ. एसके अग्रवाल ने बताया कि आज 70 सत्रों में 4386 लोगों का कोरोना वेक्सीनेशन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में आज कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 70 सत्रों का आयोजन किया गया। इनमें 4386 लोगों का कोरोना वेक्सीनेशन किया गया। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 3189 लोगों को, 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त 146 लोगों को, 106 फ्रंटलाइन वर्करों को तथा 66 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई। उन्होंने बताया कि आज 846 फ्रंटलाइन वर्करों तथा 33 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। अजय अम्बष्ठ एसडीएम द्वारा आज दूसरी डोज लगवाई गई। डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती शांति शर्मा ने भी आज टीकाकरण कराया।

Similar News