महुए की दारू ने दिखाया असर तो दुकान में घुस गई कार और मचा दिया..

सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल को कार से क्षतिग्रस्त कर दिया और कार की ज्वेलरी दुकान में जोरदार टक्कर मार दी।;

Update: 2022-08-07 08:43 GMT
महुए की दारू ने दिखाया असर तो दुकान में घुस गई कार और मचा दिया..
  • whatsapp icon

बेगूसराय। शराब का सेवन करने के बाद कार चलाकर ले जा रहे युवक ने नियंत्रण खोते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल को कार से क्षतिग्रस्त कर दिया और कार की ज्वेलरी दुकान में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान दर्जन भर लोगों से भी ज्यादा लोग कार की चपेट में आने से बच गए। कार की चपेट में आया एक ठेला पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। दुकान में कार के घुसने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया।

रविवार को बेगूसराय के पटेल चौक पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सरदार वल्लभभाई पटेल चौक स्थल को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क किनारे खडी ठेली बनी दुकान को तहस-नहस कर एक ज्वेलरी की दुकान में घुस गई। अनियंत्रित हुई कार से अपनी जान बचाने को मौक पर खडे लोग इधर-उधर भागने लगे। ज्वेलरी की दुकान से टकराकर जब कार रुकी तो इस घटना से गुस्साए लोगों ने कार चला रहे युवक को अपने कब्जे में ले लिया। उसके मुंह से जब शराब पीने की गंध आई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

नशे में धुत चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि गाड़ी लेकर चलने से पहले उसने लोहिया नगर के बिक रही महुआ दारू का सेवन किया और नशे की हालत में कार को लेकर अपने घर जा रहा था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और शराबी चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Tags:    

Similar News