पाम ऑयल, दाल और चावल के दाम बढे -गुड़ सस्ता

थोक जिंस बाजार में पाम ऑयल महँगा हुआ जबकि अन्य खाद्य तेलों में टिकाव रहा।

Update: 2021-07-28 08:52 GMT

नई दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में बुधवार को पाम ऑयल महँगा हुआ जबकि अन्य खाद्य तेलों में टिकाव रहा।मूँग दाल और चावल के दाम भी बढ़ गये जबकि गुड़ सस्ता हुआ।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 86 रिंगिट टूटकर 4,336 रिंगिट प्रति टन रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.31 सेंट फिसलकर 62.60 सेंट प्रति पौंड पर बोला गया।

स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से पाम ऑयल 146 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हुआ। सूरजमुखी तेल, मूँगफली तेल, सरसों तेल, सोया तेल और वनस्पति के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 वार्ता

Tags:    

Similar News