बजाज ऑटो की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़ी
वाहनों के निर्यात के मामले में कंपनी काफी पीछे रह गई और यह 26 प्रतिशत घट गया। निर्यात 27482 से कम होकर 20336 इकाई रह गया
नई दिल्ली। दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड के वाहनों बिक्री इस वर्ष अगस्त में पिछले वर्ष के इसी महीने के 356199 इकाई के मुकाबले पांच प्रतिशत बढ़कर 373270 इकाई पर पहुंच गई।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि अगस्त में दुपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री जहां 178220 वाहन से 11 प्रतिशत कम होकर 157971 इकाई रह गई वहीं इसके निर्यात में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। निर्यात 142838 से बढ़कर 180339 पर पहुंच गया।
आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में व्यवसायिक वाहनों की बिक्री जबरदस्त 91 प्रतिशत की उछाल आई है और यह 7659 से बढ़कर 14624 वाहन हो गया। हालांकि इन वाहनों के निर्यात के मामले में कंपनी काफी पीछे रह गई और यह 26 प्रतिशत घट गया। निर्यात 27482 से कम होकर 20336 इकाई रह गया।
वार्ता