पूर्व मंत्री दीपक कुमार के नेतृत्व में खामपुर में युवा हुए कांग्रेस में शामिल

मुस्लिमो व दलितों को इस्तेमाल करने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार भाजपा सरकार पर जमकर बरसे

Update: 2020-10-20 12:38 GMT

मुज़फ्फरनगर। सपा बसपा द्वारा सिर्फ मुस्लिमो व दलितों को इस्तेमाल करने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार भाजपा सरकार पर भी जमकर बरसे।

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खामपुर में पूर्व मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार व पूर्व प्रदेश महासचिव अय्यूब जंग के नेतृत्व में अलग अलग क्षेत्र के युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले युवा नदीम अब्बासी, तारिक़ गौर नंगला, वाजिद चौधरी सादपुर, तसव्वर, शमशाद, अमीर आलम, हसनैन फरीदी गौर, जाहिद गौर, अमजद गौर, कादिर गौर, जमशेद गौर बढिवाला, अखलद आदि का फूल माला पहनाकर दीपक कुमार ने स्वागत किया।

पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने कहा कि सपा और बसपा भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने या लड़ने में सक्षम नही है। जब कही किसी मज़लूम पर जुल्म होता है तो कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरकर उसका विरोध करती है, जब सदनों में जनता के खिलाफ बिल आते है तो जमकर कांग्रेस उन पर बहस करती है। तीन तलाक़ हो या एनआरसी हर मुद्दों पर हमारी पार्टी प्रमुखता से आवाज़ उठाती है। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र मेरा घर है। यहां पर जब जब किसी मज़लूम को सताया जाएगा, जुल्म होगा, हर दुख दर्द में आपका भाई, बेटा दीपक कुमार आपके बीच खड़ा मिलेगा।


पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष शामली अय्यूब जंग ने कहा कि पूर्व मंत्री दीपक कुमार हर समय जनता की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर ही रहते है। देश व प्रदेश में जहां भी मज़लूमो पर अत्याचार होता है तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल लेकर सबसे पहले पहुंचते है। उन्होंने कहा कि दीपक कुमार हर मंगलवार को जनपद में रहकर जनता की फरियाद सुनेंगे। इसके बाद पूर्व मंत्री का काफिला सादपुर गांव में पहुंचा जहां पूर्व प्रधान भूरा चौधरी की माँ के निधन पर उन्हें खिराज ए अक़ीदत पेश की।

इस अवसर पर उनके साथ अफ़ज़ाल मलिक, मसरूर राणा अधिवक्ता, मुन्तज़िर मेम्बर, अरमान अब्बासी, शेरखान, मेहरबान मलिक आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News