महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलें युवा- आलोक

संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती नगर में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस शुभ अवसर पर शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।

Update: 2021-02-27 15:48 GMT

मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती नगर में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस शुभ अवसर पर शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में शहर के अलग-अलग हिस्सों से झांकियां शामिल हुईं।

Full View


संत शिरोमणि गुरू रविदास की 644 वी वर्षगांठ पर शहर के टाउनहॉल में विभिन्न स्थानों से आये श्रद्धालु अपनी-अपनी झांकियों को लेकर पहुंचे। इन झांकियों में एक ऐसी झांकी, जो कि सभी का मन मोह रही थी। उक्त झांकी की विशेष रूप से सजावट की गई थी। उक्त झांकी को सूजडू निवासी आलोक लेकर आया था। आलोक दर्शन ने खोजी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि संत रविदास की जयंती देश में ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि सभी अपनी-अपनी झांकियां लेकर टाउनहाॅल में एकत्रित हुए हैं। यहीं से उन्हें नम्बर दिया जायेगा कि कौन सी झांकी कौन से स्थान पर शोभायात्रा में चलेगी। उन्होंने कहा कि सभी जयंती को लेकर जोश में है। उन्होंने कहा कि हम सभी संतों-महापुरूषों के बारे में पढ़ते आये हैं, उनकी वाणी को सुनते आये हैं। उनके बताए मार्ग पर हम सभी को चलना होगा, तभी उनके आदर्शों की प्रासंगिकता होगी। उन्होंने गुरू रविदास जी की वाणी को भी खोजी न्यूज से इस प्रकार व्यक्त किया-

ऐसा चाहूं राज मैं, जहां सबको मिले अन्न।

छोटे-बड़े सब हो सम, बस गुरु रविदास रहे प्रसन्न।।

उन्होंने कहा कि सभी को महापुरूषों द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जयंती के मौके पर जिस प्रकार से युवाओं में जोश दिखाई दे रहा है, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाला कल बहुत ही अच्छा होगा। युवा नई क्रांति लाएंगे, इंकलाब लाएंगे और महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर देश को अच्छी दिशा देने का काम करेंगे। झांकी में कमेटी अध्यक्ष आलोक दर्शन, मनी रतन, अश्वनी कटारिया, रोबिन, आशीष, विवेक, कपिल, सुमित, रामकुमार, ओमपाल, रोहित, मिंटू, सचिन आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News