बच्चो की शिक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है योगी सरकार-शुक्ला

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार बच्चों कीे शिक्षा और सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से सजग है।

Update: 2020-12-26 10:57 GMT

मुजफ्फरनगर। कंपोजिट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वेटरों का वितरण करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बच्चों की शिक्षा और सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से सजग है। 

शनिवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सरवट स्थित कम्पोजिट प्राथमिक पाठशाला में स्कूली बच्चों को शासन के दिशा निर्देश अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्वेटर व मास्क वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य अतिथियो का स्कूल प्रबंधन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। जिनकी शिक्षा और भविष्य को लेकर प्रदेश की योगी सरकार सजग है।

शासन ने देश का भविष्य बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर भेजे है। इसके अलावा स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को सरकार की ओर से ड्रेस और किताबें निशुल्क दी जाती है। अभिभावकों का कर्तव्य है कि वह रोजाना बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल जरूर भेजे। उन्होंने बच्चों को स्वेटर वितरित करते हुए मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की सींख दी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ,नगर शिक्षा अधिकारी सविता डबराल सहित स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News