महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है योगी सरकार-कपिल देव

मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों के तहत महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाया जा रहा है

Update: 2021-07-28 09:53 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों के तहत महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाया जा रहा है।

बुधवार को जिला चिकित्सालय में प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाल पोषण स्वास्थ्य माह का शुभारंभ किया। विधिवत फीता काटने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने हाथों से कई बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। इस मौके पर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अत्यंत गंभीर है। जिसके चलते बच्चों के पोषण से जुड़ी कई योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं। सरकार की इन योजनाओं में बाल पोषण स्वास्थ्य माह कार्यक्रम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए विटामिन ए अत्यंत जरूरी है। इसलिए सरकार की ओर से बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस दौरान जनपद वासियों से आह्वान किया है कि वह अपने 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक जरूर पिलावाएं।

Tags:    

Similar News