हमें प्रकृति से जोडता है योग- कलीराम

प्रत्येक व्यक्ति को खुद को चुस्त-दुरूस्त और शरीर को बीमारियों से दूर रखने के लिए योग जरूर करना चाहिए।

Update: 2021-02-18 13:30 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के अध्यक्ष कलीराम ने कहा कि योग हमें प्रकृति के साथ जोडता है। प्रत्येक व्यक्ति को खुद को चुस्त-दुरूस्त और शरीर को बीमारियों से दूर रखने के लिए योग जरूर करना चाहिए। 

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीन लैंड माडर्न जू0हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरूण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर व कलीराम अध्यक्ष जिला बार संघ मुजफ्फरनगर रहे । अध्यक्षता योगेश्वर दयाल ने की।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर है। उन्होंने बताया कि योग से हमारा शारीरिक ,मानसिक व अध्यात्मिक विकास होता है। योग एक उच्च स्तर की साधना है जिसके नियमित अभ्यास से हमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष कलीराम ने कहा कि योग हमें प्रकृति से जोडता है। शरीर में जहां -जहाँ रक्त का संचार सुचारु रूप से नहीं होता वहां-वहां दर्द व रोग उत्पन्न हो जाते हैं।योग करने से रक्त का संचार सुचारु रूप से होता है, जिससे हम स्वस्थ व निरोग बनते हैं। योग प्रशिक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में निःशुल्क लगाए जा रहे हैं। योग शिविरों का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य प्रदान करना तथा एक सभ्य समाज का निर्माण करना है।

कार्यक्रम अध्यक्ष योगेश्वर दयाल ने कहा कि योग ही एक ऐसी विद्या है जो समाज में समरसता पैदा कर एक अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माण करता है। इस अवसर पर ग्रीन लैंड स्कूल मुजफ्फरनगर की योग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाली छात्रा कु0 अक्षिता पाल को ओउम् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजसिह पुण्डीर,सत्यवीर पंवार,ऋषिपाल,दिनेश कुमार,विनय वर्मा,रजनी मलिक व अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।योग प्रशिक्षण के प्रतिभागियो के रजिस्ट्रेशन फार्म भी भरवाए गए ।कल प्रातः 6.30 बजे से नियमित योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News