राष्ट्रीय बचत हेतु महिला प्रधानों को एक लाख रूपये माह का मिला लक्ष्य
जनपद में नियुक्त 264 महिला प्रधान अभिकर्ताओं का 1 लाख रू0 मासिक एवं 12.00 लाख रू0 वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है;
मुजफ्फरनगर। सहायक निदेशक (बचत) ने बताया कि अपर निदेशक, राष्ट्रीय बचत उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र दिनांक 21 सितम्बर 2020 के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर का वित्तीय वर्ष-2020-21 के लिए जमा निकासी के उपरान्त शुद्ध जमा का वार्षिक लक्ष्य-10170 लाख रू0 गत वर्ष के समान निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु जनपद के सभी विभागों का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जनपद में नियुक्त 264 महिला प्रधान अभिकर्ताओं का 1.00 लाख रू0 मासिक एवं 12.00 लाख रू0 वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद मे नियुक्त 165 सामान्य अधिकृत किया गया है। महिला प्रधान एवं सामान्य अधिकृत अभिकर्ता अपने वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु अभी से प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करना प्रारम्भ कर दे। आप अपने वार्षिक लक्ष्य से अधिक भी धनराशि जमा करा सकते है यह प्रतिबन्ध नही है कि आप केवल अपना लक्ष्य ही पूर्ण करे। महिला प्रधान अभिकर्ताआंे को आवर्ति जमा खातों में धनराशि जमा कराने पर 4 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। तथा सामान्य अधिकृत अभिकर्ताओं का राष्ट्रीय बचत पत्र, 1,2,3 व 5 वर्षीय सावधि जमा खाता, किसान किवास पत्र तथा मासिक आय योजना में धनराशि जमा कराने पर 0.50 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।