सम्पन्न लोगों को बनना चाहिए गरीबों का मददगार- हुसैनपुरी

गरीबों की मदद करने में कोई भेदभाव नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा तो बगैर भेदभाव के पीड़ितों की मदद में शरीक रहती आयी है

Update: 2020-12-29 13:21 GMT

बुढाना। जमीयत उलमा-ए-हिन्द की बुढ़ाना शाखा के सौजन्य से गरीब और बेसहारा परिवारों को कडकडाती ठण्ड से बचाने के लिए रजाइयां, कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मौलाना इमरान हुसैनपुरी ने कहा कि भयंकर ठण्ड का प्रकोप बढ रहा है। ऐसे में मालदार लोगो को चाहिए कि वो गरीबों की मदद करें और सवाब के मुस्तहिक बनें। उन्होंने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की इस खिदमत को खूब सराहा। इस दौरान जमीयत उलमा- ए-हिन्द बुढाना के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा कि बहुत ज्यादा ठण्ड पड रही है। ऐसी ठण्ड में हमें गरीब व असहाय लोगो की मदद करनी चाहिए।  


उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की खिदमत करने से अल्लाह रब्बुल इज्जत भी राजी होते हैं। पूर्व नगर अध्यक्ष व नगर महासचिव हाफिज तहसीन राणा ने कहा कि गरीबों की मदद करने में कोई भेदभाव नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा तो बगैर भेदभाव के पीड़ितों की मदद में शरीक रहती आयी है। मौहम्मद आसिफ कुरैशी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द पहले से ही गरीब लोगों की मदद करने में आगे-आगे रहती है।

उन्होंने कहा कि सबको गरीबों की मदद करने में आगे ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे हमें दुनिया में चेन और सुकून प्राप्त होता है तथा यह हमारा फर्ज भी है। रजाईयां वितरण के दौरान हाफिज शेरदीन, हाफिज तहसीन, आसिफ कुरैशी, इस्लाम सेफी, बुढ़ाना नगर पंचायत के सदस्य मास्टर राशिद मंसूरी, रोजुद्दीन अंसारी, हाफिज नईम, जमशैद आलम, जाहिद हसन, शाहिद कुरैशी और बिलाल कुरैशी आदि मौजूद रहे।



 


Tags:    

Similar News