Watch Video~योग भारतीय संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर : राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारतीय योग संस्थान ने परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता

Update: 2020-10-11 10:30 GMT

मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर में आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल ए टू जेड रोड मुजफ्फर नगर में भारतीय योग संस्थान के दक्षिणी पश्चिमी जिले की नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की तथा संचालन भारतीय योग संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने किया।


Full View


सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने सर्पासन व धनुरासन कराए।नवनिर्वाचित जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर ने पादोत्तान आसन,मर्कट आसन व शवासन कराए।केंद्र प्रमुख सहदेव आर्य ने हँसी व अनुलोम-विलोम ,कपालभाति व भ्रामरी प्राणायाम कराएँ ।

इस अवसर पर योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय कराया तथा योग का निःशुल्क प्रचार व प्रसार करने संकल्प दिलाया।जिला कार्यकार्यकारिणी में जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर ,जिला मंत्री योगेश्वर दयाल,श्रषिपाल,अमित कुमार,वीरसिह,कर्णवीर,सहदेव आर्य,डा0जीत सिंह तोमर व क्षेत्रीय कार्यकार्यकारिणी पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रधान राजमोहन गुप्ता,क्षेत्रीय मंत्री,राम कुमार राठी,सदस्य विपिन शर्मा तथा दक्षिणी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी व सदस्य कुलदीप अरोरा ,नीरज बंसल आदि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष  राकेश टिकैत ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर हैं।बीच के कुछ समयावधि में इस विद्या का लोप हो गया था परन्तु आज समाज को पुनः योग की आवश्यकता है , इसलिए आज लोगो में योग के प्रति जागरूकता बढी है।उन्होंने कहा कि भारतीय योग संस्थान निःशुल्क योग साधना केंद्र सभी स्कूलों,पार्को व वैकंट हाॅलो में होने चाहिए ताकि योग का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो व समाज को अधिक लाभ मिलें ।जिसमें भारतीय योग संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका है।शांति पाठ और दूग्धपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर सुघोष आर्य, इंजीनियर के वी सिंह,सुबेदार प्रमोद कुमार,सुनील तायल,सुशील त्यागी एडवोकेट,राजबीर सिंह आर्य, अतर सिंह बालियान,चैयरमैन श्यामपाल आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News