जिला पंचायत का वार्ड-41 बना हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक
मौहम्मद नियाज के वार्ड 41 से जिला पंचायत सदस्य पद पर आने के बाद हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बन गया है।
मुजफ्फरनगर। सपा युवजन सभा के सदर विधानसभा अध्यक्ष मौहम्मद नियाज के वार्ड 41 से जिला पंचायत सदस्य पद पर ताल ठोकने से मुकाबला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बन गया है। मुस्लिमों के साथ साथ बहुसंख्यक समाज के लोग भी उनके साथ तेजी के साथ जुड़ रहे हैं। जिससे अन्य उम्मीदवारों की नामांकन से पहले ही नींद खराब हो गई है।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण और तिथियों का ऐलान होते ही पंचायत चुनाव की गतिविधियां जोर पकड़ गई है। सदर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नंबर 41 से जिला पंचायत सदस्य पद के मजबूत दावेदार मौहम्मद नियाज के चुनाव मैदान में सक्रिय होते ही अल्पसंख्यक समाज का जबरदस्त समर्थन तो उन्हे मिला ही है वहीं दूसरी तरफ मौहम्मद नियाज के सेवाभावी व उनके धर्मनिरपेक्ष व्यवहार के चलते बहुसंख्यक समाज के लोगों ने भी उन्हें हाथों-हाथ लेने का काम किया है। जिला पंचायत के सदस्य पद के लिये जहां जहां भी मौहम्मद नियाज चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं वहीं पर उनके चुनाव लड़ने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। दरअसल महिला सीट होने की वजह से सपा युवजन सभा के सदर विधानसभा अध्यक्ष मौहम्मद नियाज की भाभी श्रीमती जरीन इस बार वार्ड-41 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रही है।
इनके चुनाव लड़ने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। एकजुटता के साथ क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि मौहम्मद नियाज क्षेत्र में एक नौजवान चेहरा है जो लगातार डेढ़ दशक से समाजवादी का झंडा उठाए हुए हैं और वह क्षेत्र में भी दिन-रात लोगों की सेवा करते रहे हैं। पहली बार जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में उनके उतरने से अब क्षेत्र के लोग स्वयं को उत्साहित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। निश्चित ही आने वाला समय राजनीति में ऐसे उत्साहित और नई सोच रखने वाले नौजवानों का है जो जाति- पाती और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर केवल विकास और लोगों की सेवा की भावना रखते हैं। निश्चित ही जिला पंचायत के वार्ड 41 में इस बार जनता एक नए चेहरे को मौका देकर बड़े फेरबदल का प्रयास करेंगी। उधर मौहम्मद नियाज ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए सदा से ही समर्पित रहे हैं और मौका मिलने पर वह पहले से भी अधिक क्षमताओं के साथ क्षेत्र वासियों की सेवा करने का काम करेंगे।