कुटबी से विश्वेंद्र बालियान जीते प्रधान पद का चुनाव

पंचायत चुनाव की शुरू हुई मतगणना के परिणाम आने लगे हैं।

Update: 2021-06-14 06:45 GMT

मुजफ्फरनगर। शनिवार को हुए पंचायत चुनाव की आज शुरू हुई मतगणना के परिणाम आने लगे हैं। शाहपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव से हाल ही में निर्वाचित हुए दिवंगत प्रधान जितेंद्र बालियान के पुत्र विश्वेंद्र बालियान को गांव का नया प्रधान चुना गया है। उधर क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव परिणाम भी प्रशासन द्वारा घोषित कर दिए गए हैं।


सोमवार को जिले में शनिवार को विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना आज सवेरे भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आरंभ हुई। शाहपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुटबी में हुए प्रधान पद के चुनाव की मतगणना में दिवंगत प्रधान जितेंद्र बालियान के पुत्र विश्वेंद्र बालियान 365 मतों से चुनाव जीतकर गांव के नए प्रधान बन गए हैं। 27 स्थानों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सदर ब्लाक के 5 गांव में वार्ड 20 की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई है।

निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को बीडीओ नेहा शर्मा व एडीओ पंचायत प्रेम प्रकाश ने प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रत्याशियों से कहा कि वह निष्पक्ष होकर जनता की सेवा करके गांव के विकास का कार्य को आगे बढ़ाएं और सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। बीडीओ नेहा शर्मा ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है और लगातार एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ नई मंडी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहे। मतगणना स्थल पर पूरी तरह से फायर ब्रिगेड व पुलिस और सुरक्षा के लिए मौजूद रही। मुजफ्फरनगर के भोपा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लडी अफसाना को विजई घोषित किया गया है। उन्होंने 615 मत प्राप्त किए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जुबेदा 491 मत ही हासिल कर सकी। कविता को 236 और सबीना को महज 3 मत प्राप्त हुए। जनपद मुजफ्फरनगर के चैरा वाला गांव से ग्राम पंचायत पद के उम्मीदवारों के बीच समान मत रहने से लाटरी के माध्यम से फैसला किया जाएगा।

Tags:    

Similar News