वर्चुअल मीटिंग- मेरठ के bjp कार्यकर्ताओं को मंत्री कपिलदेव ने किया संबोधित
पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर व्याख्यानमाला कार्यक्रमों की कड़ी में कपिल देव अग्रवाल ने मेरठ के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मुजफ्फरनगर । भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन पर व्याख्यानमाला कार्यक्रमों की कड़ी में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद मेरठ के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और शुचिता, मानवता, मर्यादा, नैतिकता के साथ जनहितैषी कार्यों में जुटे रहने का आह्वान किया।
मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल मिशन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाये गये दोनों कृषि विधेयक किसानों के जीवन की दिशा और दशा में सकारात्मक प्रभाव लायेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 01 लाख करोड रूपये के कृषि अवसंरचना फंड की स्थापना हो या फिर देश में 10 हजार कृषक उत्पाद समूहों की स्थापना का निर्णय हो, सरकार का हर कदम किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ दिलाने के लिए लिया गया है।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, जन-धन बैंक खाते, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, सौभाग्य योजना आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास आज विश्वपटल पर चमक रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रवादी चिंतक, देशभक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा अंत्योदय, एकात्म मानववाद, मानवता, अहिंसा, मर्यादा, परोपकार, नैतिकता, संयम, सदाचार, सहानुभूति, संवेदनशीलता के मार्ग पर चलते हुए भारतमाता की सेवा करनी है और जनहितैषी कार्यों में जुटे रहना है।