7 साल बेमिसाल-मंत्री कपिल ने की कार्यकर्ताओ से बात

मंत्री कपिल से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों सुनील चांदपुर, संगीत भंडूरा, प्रवीण सैनी तिगरी से गांवों में फैले कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की

Update: 2021-05-30 11:43 GMT

मुजफ्फरनगर। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम चांदपुर व भंडूरा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और कोरोना से बचाव हेतु सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर सदर के ग्राम चांदपुर व भंडूरा के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करते हुए जरूरतमंदों की सेवा को आगे आने का आह्वान किया।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता एवं दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार के ये 7 वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाहे तीन तलाक का मुद्दा हो, धारा 370 की बात हो, श्री राम मंदिर निर्माण का विषय हो, किसानों के सशक्तिकरण की बात हो या अन्य कोई भी विषय हो, देश एक सच्चे, ईमानदार, संयमी, परिश्रमी, निर्भीक शासक के हाथों में है।

कपिल देव ने कहा कि "ये मोदी जी की कुशल नेतृत्वशक्ति का ही परिणाम है कि हमारा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध महायुद्ध में विजय की ओर तेजी से बढ रहा है।" उन्होंने देश के सबसे बडे टीकाकरण अभियान की चर्चा करते हुए सभी पात्र ग्रामवासियों से जल्द से जल्द टीका लगवाये जाने की अपील की तथा कोविड गाईडलाईन का शत प्रतिशत पालन करने को कहा।

मंत्री कपिल से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों सुनील चांदपुर, संगीत भंडूरा, प्रवीण सैनी तिगरी से गांवों में फैले कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और अपने गांव में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईजर का निरंतर प्रयोग करने को कहा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं इससे बचाव हेतु दवाईयां, सैनिटाईजर आदि हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, बबलू पाल, ओम सिंह, बंटी, नरेश प्रजापति, मोनू पाल, अरुण, निशांत कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News